Farm Laws वापसी से भी नहीं बदलेगी किसानों की किस्मत, खेत से लेकर मंडी तक हर कदम पर होता है छल | Farm Laws India

2020-12-10 1,841

कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में किसानों का प्रदर्शन और तेज (Farmers Protest) हो गया है। बुधवार को किसानों ने केंद्र के ड्राफ्ट प्रस्ताव को भी नामंजूर कर दिया। अब किसानों ने हाइवे जाम करने की चेतावनी देकर 14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी आंदोलन बुलाया है. आज हम आपको बताएंगे खेत से लेकर मंडी तक किसानों के साथ हर कदम पर कैसा गेम चलता है. और किसलिए सरकार को इस वक्त अपना कर्तव्य निभाना चाहिए.

#FarmLaws #FarmersProtest #IndianFarmers